कानपुर, जनवरी 24 -- कानपुर। बिठूर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के दौरान शनिवार को बिठूर में निर्वाचन टीम ने एक सराहनीय पहल की। अनमैप्ड मतदाताओं से संबंधित निर्गत नोटिसों की सुनवाई के दौरान चलने में असमर्थ दो बुजुर्ग महिलाएं को तहसीलदार सदर ने उनके घर जाकर उनका सत्यापन कर प्रपत्र को अपलोड किया। नगर पंचायत कार्यालय, टाउन एरिया बिठूर के सभागार में बिना मैपिंग वाले मतदाताओं की सुनवाई चल रही है। 76 वर्षीय शिवानी चटर्जी चलने-फिरने में असमर्थ होने से सुनवाई केंद्र पर उपस्थित नहीं हो सकती थीं। स्थिति को देखते हुए एईआरओ बिठूर/तहसीलदार सदर विनय द्विवेदी स्वयं उनके निवास स्थल पर पहुंचे और मौके पर ही फोटो सहित आवश्यक प्रपत्र अपलोड कराते हुए सुनवाई प्रक्रिया पूरी कराई। इस तरह से 93 वर्षीय गोपा मुखर्जी वृद्ध...