मेरठ, जून 22 -- लिसाड़ी गेट निवासी एक बुजुर्ग व्यापारी पर महिला द्वारा दर्ज कराए छेड़छाड़ के मुकदमे को झूठा बताते हुए शनिवार को व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने कप्तान ऑफिस पर हंगामा कर दिया। व्यापारी नेताओं ने आरोप लगाया एक व्यापारी के इशारे पर महिला ने छेड़छाड़ का झूठा मुकदमा कराया है। इसे खत्म करने की एवज में 20 हजार रुपये महिला मांग रही है। व्यापारी नेता जीतू नागपाल के साथ तमाम लोग शनिवार को कप्तान ऑफिस पहुंचे। बुजुर्ग व्यापारी ने बताया कि क्षेत्र में सीमेंट का व्यापार करने वाले व्यापारी ने कुछ समय पहले उन्हें नकली सीमेंट दे दिया था। उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि पड़ोस में एक महिला रहती है। आरोप है कि उक्त महिला ने उक्त व्यापारी के साथ सांठगांठ कर छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। एसएसपी ...