गाज़ियाबाद, नवम्बर 12 -- गाजियाबाद। मसूरी थानाक्षेत्र के गांव इंद्रगढ़ी में रहने वाली अनुसूचित जाति की विधवा महिला ने अपनी जमीन पर अवैध कब्जे और विरोध पर हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया है। घटना के संबंध में पीड़िता ने मसूरी थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। इंद्रगढ़ी में रहने वाली प्रेम कुमारी ने एसीपी मसूरी को प्रार्थना-पत्र देकर बताया कि उनके परिवार के पास खसरा नंबर 57 और 63 में कृषि भूमि थी। इस भूमि में कालू राम, अमन सिंह, महर सिंह और तेजराम सह-हिस्सेदार थे। वर्ष 2007 में आपसी समझौते से चारों के हिस्से में 4100 वर्ग गज भूमि तय हुई। प्रेम कुमारी के मुताबिक पति उदय सिंह के निधन के बाद से वह अपने हिस्से की 1025 वर्ग गज भूमि की एकमात्र मालिक और काबिज ह...