मुजफ्फरपुर, नवम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर। संजय कुमार सिंह राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केन्द्र मुशहरी युवाओं को लीची उत्पादन के जरिये रोजगार दिलाएगा। इसके लिए सबसे पहले युवाओं को मुफ्त आवासीय प्रशिक्षण देगा, इसके बाद किसान और प्रशिक्षित युवाओं के बीच मध्यस्थता करते हुए उन्हें लीज पर लीची के बाग दिलवाएगा। अनुसंधान केंद्र अगले वर्ष इस योजना को धरातल पर उतारने की तैयारी में है। केन्द्र के निदेशक डॉ. बिकास दास ने बताया कि जिले में 80 फीसदी लीची किसान 60 की उम्र पार कर चुके हैं, जिसके कारण वे खुद से बाग की देखभाल नहीं कर पाते हैं और व्यापारियों के हाथों अपने बाग को बेच देते हैं। अगर इनके बागों को अनुसंधान केंद्र से प्रशिक्षित युवा संभालेंगे तो न केवल नई पीढ़ी के लिए रोजगार सृजन होगा, बल्कि लीची के उत्पादन में अप्रत्याशित वृद्धि संभव है। बताया कि केन्द्र...