अंबेडकर नगर, अगस्त 28 -- किछौछा, संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में बुजुर्ग रियाज अहमद की 37वीं बरसी मनाई गई। सालाना बरसी के मद्देनजर भव्य जलसे का आयोजन हुआ। इस दौरान बुजुर्ग रियाज अहमद को खेराजे अकीदत पेश किया गया। जामे अशरफ के प्रधानाचार्य मौलाना अब्दुल खालिक की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का संचालन मौलाना जाबिर अहमद ने किया। विशेष दुआओं के साथ जलसे का समापन हुआ। इस मौके पर दरगाह में आए हुए जायरीनों में लंगर का भी वितरण किया गया। कुरआन पाक की तिलावत से जलसे की शुरुआत हुई। शायरों और नातखांओं ने खुदा की शान में हम्द, नबी की शान में नातिया कलाम व सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की शान में मनकबत पेश किया। नातखांओं व शायरों के अशआर लबों को छूकर सीधे रूह तक उतरते चले गए। मुख्य वक्ता मस्जिद-ए-सिमना के पेश इमाम व मुफ्ती म...