आगरा, दिसम्बर 7 -- कस्बा फतेहाबाद में रविवार सुबह चिनाई मिस्त्री का शव पेड़ से लटका मिला। उसके परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अमर सिंह (80) पुत्र लोटन निवासी राजपूत मोहल्ला कस्बा फतेहाबाद चिनाई मिस्त्री था। बताया गया है कि वह शराब पीने का आदी था। इसको लेकर घर में क्लेश होता था। रविवार सुबह अमर सिंह घर से चला गया था। फतेहाबाद रेलवे स्टेशन पार करके गढ़ी उदयराज के पास पुराने ईंट भट्ठे की जगह पर पापड़ी के पेड़ पर उनका शव फंदे से लटका मिला। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी जानकारी 112 नंबर पर दी। परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी पर घर में कोहराम मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...