देवरिया, जुलाई 7 -- महुआडीह। शराब के नशे में एक युवक ने रविवार की शाम को अपने बुजुर्ग माता- पिता को मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। महुआडीह थाना क्षेत्र के जैसौली गांव निवासी विजेन्द्र यादव ने सोमवार को महुआडीह पुलिस तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनका बेटा शराब का आदी है, आए दिन शराब के नशे में उन्हें व उनकी पत्नी को मारता-पीटता रहता है। आरोप है की रविवार की शाम को वह नशे के हालत में घर पहुंचा और पूरे जमीन को नाम से कराने की बात कहते हुए उन्हें व उनकी पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया , जिससे उनके सिर में गंभीर चोटे आई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...