चतरा, जून 19 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। सिमरिया थाना के तपसा निवासी शंकर डांगी को शीला पुलिस पत्थलगड्डा पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार शंकर सिमरिया थाना कांड संख्या 41/25 दर्ज था। उसने अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट कर घर से निकाल दिया था। इस घटना के बाद माता-पिता ने सिमरिया थाना में आवेदन देकर कार्रवाई के गुहार लगाई थी। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी पुत्र पुरुलिया चला गया था। 25 जून को एसबीआई पथलगड्डा मे पैसे निकालने के लिए आया था। इसकी सूचना शिला ओपी प्रभारी राहुल कुमार दुबे को मिली। उन्होने त्वरित कार्रवाई करते हुए पथलगडा पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार करने में सफल रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...