गिरडीह, जनवरी 24 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के मकतपुर यातायात थाना के समीप शुक्रवार को एक बुजुर्ग महिला ठगी की शिकार हो गई। ठगी की शिकार महिला पचंबा थाना क्षेत्र के अलकापुरी निवासी गीता देवी हैं। ठगों ने महिला से सोने का चेन एवं दो सोने के कंगन की ठगी किया है। हेलमेट पहने दो बाइक सवार युवकों ने स्कूटी को रोककर दिनदहाड़े महिला उवं उसके बेटे को झांसा दिया है। गीता देवी अपने पुत्र नन्हें के साथ मकतपुर शांति भवन के पास स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक पैसा जमा करने आयी थी। बैंक में पैसा जमा कर घर वापस लौटने के समय ठगों के चुंगल में फंसी है। ठगी किये गये सोने की चेन एवं कंगन की कीमत लगभग 8-10 लाख रुपये बताई जा रही है। ठगी की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और पड़ताल की। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। ठगी गई महिला एक अधिवक्ता की मां बताई ...