नोएडा, दिसम्बर 14 -- - महिला के पुत्र ने थाने में केस दर्ज कराया नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-12 स्थित एक अस्पताल से दवा लेकर लौट रही महिला से शनिवार शाम तीन तोला वजनी सोने की चेन लेकर बदमाश भाग गए। एक महिला और दो पुरुषों ने वारदात को अंजाम दिया। महिला के पुत्र ने सेक्टर-24 थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सेक्टर-22 स्थित चौड़ा गांव निवासी सलाउद्दीन ने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम उनकी मां सेक्टर-12 स्थित नामी अस्पताल में दवा लेने गई हुई थीं। पीड़िता दवा लेकर घर जा रही थीं, इसी दौरान उन्हें सेक्टर-22 स्थित बरात घर वाली गली में दो व्यक्ति और एक महिला मिले। टप्पेबाजों ने उन्हें बहाने से एक तरफ ले जाकर बातों में उलझाने के बाद पीड़िता के गले से सोने की चेन उतरवा लिया। मौके देखकर टप्पेबाज फरार हो गए। महिला घर जाकर घटना की जानकारी दी। मामले में पीड़ि...