पिथौरागढ़, अगस्त 11 -- पिथौरागढ़। एक बुजुर्ग महिला से मारपीट व लूट कर फरार अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 24 नवम्बर 2023 को योगेश सिंह ने मुनस्यारी थाने में तहरीर दी कि 23 नवंबर रात को जगदीश सिंह कोरंगा उर्फ जग्गू ने उनकी नानी व नानाजी के साथ मारपीट कर उनके जेवर लूट लिए। लूट के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने आईपीसी धारा 323, 324, 394, 457, 504 व 506 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया। अभियुक्त घटना के बाद से फरार चल रहा था। बाद में संबंधित के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट भी जारी हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...