बुलंदशहर, नवम्बर 29 -- कोतवाली नगर क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला से सोने की दो अंगूठियां लूटने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला लता गुप्ता (75 वर्ष) पत्नी सुरेन्द्र मोहन स्वरूप एडवोकेट रोज की तरह शिव मंदिर से लौट रही थीं। तभी एक युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर आया और पैर छूकर आशीर्वाद लिया। युवक ने खुद को पीड़िता के पुत्र कपिल मोहन का परिचित बताकर उन्हें बहला-फुसलाया और कहा कि बेटे ने चूड़ी बनवाने के लिए अंगूठियां मंगवाई हैं। पीड़िता ने विरोध किया और युवक को पहचानने से इंकार कर दिया, लेकिन युवक उन्हें एक गली में ले गया और जबरन उनकी दोनों सोने की अंगूठियां जबरन उतरवा लीं। इनमें एक लाल मूंगे की अंगूठी तथा दूसरी पुखराज (हल्का पीला) नग वाली अंगूठी शामिल है। घटना के दौरान महिला चीखी-चिल्लाई भी, लेकिन आसपास से कोई मदद के लिए नहीं पहुंचा। रोते-बिलखते घर ...