हाथरस, अक्टूबर 4 -- बुजुर्ग महिला से टॉक्स छीनने के मामले में मुकदमा दर्ज -(A) बुजुर्ग महिला से टॉक्स छीनने के मामले में मुकदमा दर्ज मुरसान। कस्बा मुरसान की मोहल्ला नई बस्ती में गुरुवार को एक बुजुर्ग महिला ने अज्ञात के खिलाफ घर में घुसकर महिला से कुंडल छीनकर भाग गया ।इसके मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वैभव चौधरी पुत्र सत्यवीर सिहं निवासी नई बस्ती मुरसान ने बताया कि घटना दो अक्टूबर समय करीब 11 बजे की है। उन्होंने कहा है कि दादी शान्ती देवी घर से सामने नौहरे मे कपडा सुखाने के लिए गई थी। तभी उसी समय एक अज्ञात बदमाश नौहरे के गेट पर खड़ी थी। दादी के कानो मे पहने टॉक्स खींच कर भाग गया है। घटना की जानकारी जब घर पर दी तो काफी तलाश किया। मगर उसका कोई सुराग नहीं । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...