गोरखपुर, जून 20 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थाना क्षेत्र फुलवरिया चौराहे पर बुजुर्ग महिला से शुक्रवार की सुबह आठ बजे टप्पेबाज ने कान का बाली निकलवा ली और फरार हो गया। आसपास के लोगों ने डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र छपौली निवासिनी कलावती देवी पत्नी बालकरन अपने मायके बेलवार से वापस जा रही थी। मोतीराम चौराहे पर एक बाइक सवार युवक बातचीत कर उन्हें अपने झांसे में ले लिया और चौरीचौरा तक छोड़ने की बात कहकर बाइक पर बैठा लिया। फुलवरिया चौराहे पर पहुंचकर चाय पीने की बात करते हुए रुक गया। इसी दौरान बुजुर्ग महिला को झांसे में लेकर कान की बाली ढीला होने की बात कहकर वह सोने की बाली कान में से निकाल लिया। कुछ समय बाद बाइक से चौरीचौरा की तरफ लेकर फरार हो गया। कुछ समय बा...