दरभंगा, अक्टूबर 13 -- लहेरियासराय। कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री चौक के पास रविवार को एक 70 वर्षीया महिला से उचक्कों ने दोनों हाथों का सोने का कंगन छीन लिया। मामले को लेकर शास्त्री चौक की रहने वाली बजरंग लाल की पत्नी राजो देवी ने कोतवाली थाने में आवेदन दिया है। इसमें उन्होंने कहा है कि रोज की तरह रविवार की सुबह साढ़े नौ बजे वे शास्त्री चौक पर सब्जी खरीदने गई थी। वहां तीन लोगों ने उन्हें घेर लिया। उन्हें डरा-धमकाकर जबरदस्ती दोनों हाथों से सोने का कंगन उतरवा लिया। उसके बदले उन्हें दो लाह की नकली चूड़ी थमा दी। उसके बाद उन लोगों ने उन्हें भयभीत कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। महिला ने बताया कि उनका करीब आठ लाख रुपए का कंगन था। कोतवाली थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि महिला को झांसा देकर ठगों ने सोने का कंगन ले लिया और उन्हें नकली चू...