रांची, जून 18 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। पुंदाग के कटहल मोड़ की रहने वाली प्रमिला देवी से बाइक सवार अपराधियों ने उनके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। घटना मंगलवार की है। इस संबंध में प्रमिला देवी (63 वर्ष) ने पुंदाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में कहा कि वह मंगलवार की सुबह मार्निंग वॉक के लिए घर से निकली थी। सुबह साढ़े पांच बजे जब वह मारुति सर्विस सेंटर के पास पहुंची, उसी वक्त एक बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे। उनके गले से सोने की चेन छीनी और फरार हो गए। हालांकि, वह शोर भी मचाई। मगर, अपराधी भागने में सफल रहे। इसके बाद वह पुंदाग ओपी पहुंची और मामला दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...