गाज़ियाबाद, नवम्बर 17 -- लापरवाही- सभी तरह की जांच के बाद पित्त की थैली के ऑपरेशन के लिए एमएमजी अस्पताल में भर्ती हुई थी महिला - महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के ओपीडी कॉरिडोर में हंगामा किया - डॉक्टरों पर ऑपरेशन के दौरान लापरवाही का लगाया आरोप गाजियाबाद, संवाददाता। एमएमजी अस्पताल में सोमवार को बुजुर्ग महिला मरीज की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल के ओपीडी कॉरिडोर में जमकर हंगामा किया और डॉक्टरों पर लापरवाही बरतते हुए ऑपरेशन के दौरान पेट की किसी नस के कटने का गंभीर आरोप लगाया। अस्पताल प्रशासन ने शव को मोर्चरी में रखवा कर पुलिस को सूचित कर दिया गया है। विजयनगर के सेन विहार निवासी जयराम सिह की 60 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी को पेट में भीषण दर्द की समस्या थी। पिछले कई दिन से वह अस्पताल में उपचार करा रही थी। अस...