गोड्डा, जून 9 -- मेहरमा, एक संवाददाता: सोमवार को अंचल क्षेत्र अंतर्गत बलबड्डा थाना पुलिस ने एक दिन पूर्व ग्राम कोकरा ख़ास की बुजुर्ग महिला पर हमला करने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गोड्डा भेज दिया। आरोपी इसी गांव का बताया जाता है, जिसकी पहचान योगेंद्र तांती के 22 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार तांती के रूप में हुई। उक्त आशय की जानकारी थाना प्रभारी अमित मार्की ने दी। बताया कि पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के अंदर हथियार के साथ दबोच लिया। ज्ञात हो कि 65 वर्षीया वृद्ध महिला सेवा देवी पर उस समय जानलेवा हमला हुआ था, जब वह अपने झोपड़ी नुमा घर में अकेली सोई थी। जिसे इलाज हेतु महागामा रेफरल अस्पताल एवं बाद में बेहतर चिकित्सकीय सुविधा हेतु सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया गया था। इस बाबत बलबड्डा थाना कांड संख्या 36/ 25 दिनांक 08/06/ 2025 धारा ...