सहारनपुर, जुलाई 6 -- सहारनपुर देहात कोतवाली क्षेत्र के दतौली रांघड़ गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां दबंगों ने एक बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमला कर दिया। सरकारी रास्ते पर अवैध कब्जे के विरोध को लेकर दबंगों ने इस घटना को अंजाम दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित महिला प्रेमो देवी ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि गांव के ही कुछ प्रभावशाली लोग उनके खेत से गुजरने वाले सरकारी रूहाड़ (सरकारी रास्ता) को काटकर उस पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे थे और उसे अपना निजी रास्ता बनाने का प्रयास कर रहे थे। पीड़िता के अनुसार जब उन्होंने इस अवैध कार्य का विरोध किया तो दबंगों ने अपने परिवार के साथ मिलकर उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया और आरोपियों ने चाकू लेकर उन्हें जान से मारने की नीयत स...