रुडकी, मई 3 -- गंगनहर कोतवाली में एक बुजुर्ग महिला ने अपने बेटे पर मारपीट का आरोप लगाया। पीड़िता ने इंसाफ की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने तहरीर दी कि उसके बेटे ने मामूली बात को लेकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करता है। बेटे को कई बार समझाने का प्रयास किया। लेकिन हरकतों से बाज नहीं आया है। बुजुर्ग महिला ने बेटे के खिलाफ तहरीर दी है। कोतवाली इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...