अमरोहा, जनवरी 22 -- अमरोहा। बुजुर्ग महिला ने नहर में छलांग लगाने का प्रयास किया। गनीमत रही कि समय रहते लोगों ने कूदने से पहले ही उन्हें पकड़ लिया। पुलिस अब महिला के परिजनों की तलाश कर रही है। मामला नौगावां सादात की रामगंगा पोषक नहर का है। बुधवार सुबह 60 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला काफी देर से नहर के पास खड़ी थीं। इसी बीच महिला ने नहर में छलांग लगाने की कोशिश की, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने महिला को दौड़कर पकड़ लिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई व महिला को थाने ले आई। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि महिला अपने परिजनों को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दे पा रही है। परिजनों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...