रुडकी, मई 2 -- सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी वृद्ध महिला ने अपने परिचित पर उधार के रुपये वापस न करने का आरोप लगाया है। वृद्ध महिला ने शुक्रवार को परिचित युवक के खिलाफ तहरीर दी है। कोतवाली के गांव माजरा निवासी सूरती देवी ने तहरीर में आरोप लगाया कि कुछ समय पहले चंदपुरी निवासी अपने परिचित को 30 हजार रुपये उधार दिए थे। अब रुपये लौटाने से इनकार कर रहा है। एसएसआई विनोद थपलियाल ने बताया कि मामले की जांच करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...