हरिद्वार, मई 6 -- हरिद्वार, संवाददाता। हरिद्वार के कनखल में एक बुजुर्ग महिला को सम्मोहित कर टप्पेबाज सोने के कंगन उतारकर फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टप्पेबाजों की तलाश शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश में एक टीम बाहर भी भेजी गई है। पुलिस के मुताबिक राज सचदेवा पत्नी हरीश सचदेवा निवासी ब्लॉक डी-1 कृष्णा गार्डन कनखल सतीकुंड के पास मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए गई थी। मंदिर से वापस लौटते हुए उन्हें तीन व्यक्ति मिले जिन्होंने अपनी बातों में उलझा लिया और किसी योजना का लाभ मिलने की बात करने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...