नोएडा, नवम्बर 6 -- नोएडा, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने सेक्टर-100 में रहने वाली बुजुर्ग महिला को एक सप्ताह तक डिजिटल अरेस्ट रखकर 31 लाख रुपये ठग लिए। जालसाजों ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे होने का भय दिखाकर ठगी की। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-100 स्थित लोट्स बुलेवर्ड सोसाइटी में रहने वाली 83 वर्षीय कुमुद बहादुर शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके पास 24 अक्तूबर को अज्ञात व्यक्ति ने कॉल की। उसने खुद को दूर संचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) का कर्मचारी बताया। उसने कहा कि उनका केनरा बैंक में खाता है। इसके लिए उनके आधार कार्ड और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया गया है। इसके संबंध में दिल्ली के दरियागंज पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए समन...