हरिद्वार, जुलाई 7 -- हरिद्वार, संवाददाता। सहारनपुर से ऋषिकेश जा रही बुजुर्ग महिला रहस्यमयी हालात में लापता हो गईं। इसके बाद देर रात वह हरिद्वार रेलवे स्टेशन के पास घायल अवस्था में मिलीं। महिला के पास से न तो मोबाइल मिला, न बैग और न ही कानों के कुंडल। पुलिस को आशंका है कि महिला को नशीला पदार्थ देकर लूटा गया है। जीआरपी ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नवादा रोड, सहारनपुर निवासी प्रमोद कुमार ने जीआरपी में दी गई तहरीर में बताया कि दो जुलाई की सुबह उनकी मां गणेशी देवी ऋषिकेश जाने के लिए घर से निकली थीं। सुबह वह बेटी सुनीता के घर हरिनगर नवादा रोड से रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुई थीं। देररात जब वह ऋषिकेश नहीं पहुंचीं तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...