नोएडा, जून 30 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-15 में सोमवार को बदमाश ने बुजुर्ग महिला को बातों में उलझाया और उनसे गहने और नगदी लेकर भाग गया। आरोपी ने उनके बेटे के हादसे में घायल होने का झांसा देकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। सेक्टर-15 के ई ब्लॉक में रहने वाले विपिन शर्मा ने पुलिस को शिकायत दी कि घर के सभी सदस्य सोमवार सुबह 11 बजे तक अपने-अपने काम से बाहर चले गए। घर पर केवल विपिन की बुजुर्ग मां थीं। सवा ग्यारह बजे के करीब एक युवक आया और उनकी मां को बेटे का परिचित बताया। युवक ने कहा कि उनका बेटा सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसने घर से रुपये और गहने लाने के लिए कहा है। महिला ने उसकी बातों पर विश्वास कर लिया और घर की आलमारी में रखे सारे रुपये और सोने की बाली समेत अन्य गहने उसे दे दिए...