नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। बिंदापुर थाना पुलिस ने घर में घुसकर 80 साल की बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों अंजली, रंजू, रतन महतो और राजकुमार के पास से चोरी की ज्वैलरी बरामद की है। अंजली, रंजू और रतन बहन-भाई हैं। पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि 14 नवंबर को बिंदापुर इलाके में दो महिलाओं सहित चार लोगों ने 86 वर्षीय बुजुर्ग महिला को जबरन उनके घर में घुसकर बंधक बनाकर आभूषण लूट लिए थे। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। इंस्पेक्टर नरेश सांगवान की टीम ने 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। टीम ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से एक लड़की की पहचान की। इसके बाद सभी आरोपियों को पकड़ कर उनके पास से गहने बरामद कर लिए गए। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया क...