प्रयागराज, जुलाई 7 -- फाफामऊ, हिन्दुस्तान संवाद। थानाक्षेत्र के गंगानगर फाफामऊ मोहल्ले में एक पुरोहित पर बीमार बुजुर्ग महिला को बहलाकर उसके मकान का बैनामा कराने तथा लाखों के जेवर हड़पने का आरोप लगा है। बुजुर्ग महिला की मौत के बाद उसकी छोटी बहन ने आरोपी पुरोहित के खिलाफ फाफामऊ थाने में तहरीर दी है। होलागढ़ हुलासगंज हंसराजपुर की उषा देवी जायसवाल ने फाफामऊ थाने में शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनकी बड़ी बहन कलावती जायसवाल के पति शिव बहादुर जायसवाल की बहुत पहले मौत हो गई थी। तब से वह बीमार थी, संतान न होने की स्थित में उषा देवी गंगानगर फाफामऊ में रहकर वर्षों से कलावती की देखरेख करती थीं। एक पखवारा पहले उषा बहन को छोड़कर किसी काम से अपने घर चली गई। आरोप है कि थरवई इलाके का एक पुरोहित अक्सर उनकी बहन कलावती के घर पूजा कराने आता था। उसने बी...