बेगुसराय, दिसम्बर 2 -- नावकोठी। थाने के गम्हरिया में संदिग्ध स्थिति में मिली बुजुर्ग महिला को पुलिस ने मां गायत्री सेवा धाम ट्रस्ट खगड़िया को मंगलवार को सौंप दिया है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन ने बताया कि वह महिला पहसारा पूर्वी पंचायत के गम्हरिया में थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 के पुलिस अधिकारी को दी। एसआई सुबोध कुमार सिंह ने उस महिला को थाने लाया तथा उनसे पूछताछ की किन्तु वह अपने बारे में कुछ भी बताने में असमर्थ हैं। पुलिस ने उनके लिए खान-पान की उचित व्यवस्था की तथा सेवा धाम खगड़िया के व्यवस्थापक को सौंप दिया। सेवा धाम में पारिवारिक पहचान होने तक रखने को कहा गया है। मौके पर एसआई पूनम साहु, वीरेन्द्र कुमार, विपिन कुमार ओझा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...