नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- टीला मोड़ थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला को कुछ सुंघा कर कुंडल लूटने का मामला सामने आया है। महिला बाजार में खरीदारी करने गई थीं। महिला के बेटे की ओर से थाने में शिकायत की गई है। घटना एक नवंबर की है पुलिस ने 11 नवंबर की रात में मुकदमा दर्ज किया है। दिल्ली के हर्ष विहार में रहने वाले दीपक शर्मा के अनुसार उनकी मां धर्मावती एक नवंबर की दोपहर गगन विहार मार्केट में खरीदारी करने गई थीं। वहां दो बदमाशों ने उन्हें बातों में उलझाया और उन्हें कुछ सुंघाकर उनके कानों से कुंडल उतरवा लिए। कुंडल लेकर दोनों बदमाश फरार हो गए। राहगीरों ने उनकी मां को संभाला और उन्हें सूचना दी। वह मौके पर पहुंचकर मां को घर लेकर आए। दीपक के अनुसार पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। उन्होंने मौके से डायल-112 पर शिकायत की थी और तुलसी नि...