मेरठ, जुलाई 18 -- जिला अस्पताल में दवाई लेने आए बुजुर्ग महिला को नशीला पदार्थ देकर कान के कुंडल और हजारों रुपये नकदी चोरी कर ले गए। महिला को बेहोश की हालत में अस्पताल पड़ा देखकर राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पीड़िता महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। रोहटा थाना ग्राम सलाहपुर निवासी राम सिंह ने बताया कि बीते 11 जुलाई प्यारे लाल अस्तपाल में आंखो की दवाई लेने के लिए आए थी। बुजुर्ग ने दो महिलाओं ने नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया। कान में सोने के कुंडल और ढाई हजार रुपये नकदी चोरी पत्नी को गेट पर बेहोश की हालत में गांव के रहने वाले फिरोज को मिली। फिरोज ने कॉल कर घटना के बारे में जानकारी दी। सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने आसपास लगे सी...