मेरठ, जुलाई 30 -- मेडिकल पुलिस ने बुजुर्ग महिला को नशीली गोली देकर कुंडल लूटने वाली आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी महिला के पास से लूट के कुंडल और नशीली गोली बरामद की है। भावनपुर के ग्राम लालपुर निवासी बुजुर्ग महिला 25 जुलाई को मेडिकल अस्पताल में दवा लेने आई थी। इस दौरान एक महिला ने उसे नशीली गोली खिलाकर सोने के कुंडल और दो हजार रुपये लूट लिए थे। बुजुर्ग महिला काफी देर तक मेडिकल गेट पर पड़ी रही। मामले में पीड़ित के पोते रूप सिंह ने मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से पहचान कर भगवतपुरा ब्रह्मपुरी हाल पता निवासी कंकरखेड़ा शिवलोक पुरी निवासी ऊषा को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...