गुड़गांव, नवम्बर 29 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। जालसाजों ने 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 79 लाख रुपये ऐंठ लिए। 48 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट में रखने के दौरान जालसाजों ने खुद को मुंबई पुलिस और अन्य सरकारी एजेंसियों के अधिकारी के रूप में पेश किया। आपराधिक मामलों में फंसने का डर दिखाया। सेक्टर-67 स्थित एम3एम मर्लिन सोसाइटी निवासी 70 वर्षीय तमिता सेठी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने बेटी के साथ रहती है। उनका बेटा विदेश में रहता है और पति की मौत हो चुकी है। 25 नवंबर को उनके पास अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया। आधार कार्ड से अपराधिक गतिविधि होने का डर दिखाकर गिरफ्तार करने की धमकी दी। डर का माहौल बनाने के लिए उन्हें फर्जी समन और वारंट भी ऑनलाइन दिखाए। बुजुर्ग महिला को वीडियो कॉ...