गुड़गांव, दिसम्बर 31 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। साइबर सिटी में एक बुजुर्ग महिला को नौ दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर 13 लाख रुपये की ठगी कर डाली। जालसाजों ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर महिला को गिरफ्तारी का डर दिखाया और उनके बैंक खातों से लाखों रुपये ट्रांसफर करवा लिए गए । पुलिस ने शिकायत के आधार पर मंगलवार को साइबर थाना दक्षिण में मामला मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-58 निवासी शशि दत्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 16 दिसंबर को उनके पास एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने दावा किया कि उनके नाम पर बैंक ऑफ बड़ौदा में एक अवैध खाता खोला गया है, जिसका उपयोग धनशोधन के लिए किया जा रहा है। जालसाजों ने महिला को डराने के लिए उन्हें दिल्ली क्राइम ब्रांच के हिरासत केंद्र में पेश होने को कहा। जब महिला ने अकेले होने और...