देहरादून, नवम्बर 10 -- देहरादून। नागेंद्र सकलानी मार्ग, बंजारावाला में घर के बाहर बुजुर्ग महिला को टक्कर मारकर बाइक सवार फरार हो गया। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि सौरव भट्ट ने तहरीर दी। बताया कि बीत आठ नवंबर की शाम करीब साढ़े पांच बजे उनकी माता सुशीला देवी उम्र 60 वर्ष घर से बाहर किसी काम से निकली। आरोप है कि इस दौरान अज्ञात बाइक सवार टक्कर मारकर फरार हो गया। हादसे में सुशील देवी का पैर फ्रेक्चर हुआ और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट आई। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...