पीलीभीत, अगस्त 21 -- पूरनपुर। घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव कढैया कनपारा में रहने वाली शांति देवी ने गांव के ही कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एसपी को भेजे गए पत्र में महिला ने कहा कि वह दलित है। वह ग्राम समाज की जमीन पर झोपड़ी बनाकर गुजर बसर कर रही हैं।आरोप है कि गांव के कुछ लोग इस जमीन पर अवैध कब्जा करना चाहते हैं और इसी कारण वे लगातार उसे परेशान करते रहते हैं। पीड़िता के अनुसार 16 अगस्त की रात करीब 12 बजे उक्त लोग उसकी झोपड़ी में जबरन घुस आए और जाति सूचक गालियां देते हुए उसकी पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, झोपड़ी में बंधा एक बकरा भी खोलकर ले गए। शांति देवी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...