हरिद्वार, दिसम्बर 19 -- पुरणपुर गांव में बुजुर्ग महिला को घर में घुसकर पीटने के साथ गोशाला में तोड़फोड़ की गई। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। प्रवीण पुत्र तासीन निवासी पुरणपुर ने बताया कि बीते गुरुवार को उनकी गैरमौजूदगी में साजिद पुत्र रसीद, उसकी पत्नी सालदी निवासी बौगंला बहादराबाद, फिरोज पत्नी रियासत निवासी गुम्मावाला कलियर और भूरी पत्नी छोटा रुड़की सहित कुछ लोग घर में घुस आए। इन आरोपियों ने उनकी 62 वर्षीय मां फातमा उमर से मारपीट की। घर में खड़ी बाइक, घास काटने की मशीन, टीन शेड, बाथरूम और गोशाला में तोड़फोड़ की। इस दौरान गाय को भी चोट पहुंची। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार ने बताया कि चार आरोपियों के खिलाफ मुकदम...