गाज़ियाबाद, नवम्बर 4 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराधियों ने बुजुर्ग महिला को एक सप्ताह तक डिजिटल अरेस्ट कर पौने 53 लाख रुपये वसूल लिए। जालसाजों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर पीड़िता को मनी लांड्रिंग के आरोप में जेल भेजने की धमकी देकर रकम ट्रांसफर कराई। ठगी का पता चलने पर पीड़िता ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस का कहना है कि जालसाजों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। कविनगर थानाक्षेत्र के चिरंजीव विहार सेक्टर-एक में रहने वाले एसएस ठाकुर की 70 वर्षीय पत्नी उदय ठाकुर का कहना है कि 25 अक्तूबर की शाम करीब चार बजे उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से व्हाट्सऐप कॉल आई। कॉलर ने खुद को ट्राई विभाग का अधिकारी बताया। कॉलर ने कहा कि उनकी आईडी पर एक अन्य मोबाइल नंबर जारी हुआ है, जो केनरा बैंक के एक खाते से जुड़ा हुआ है। इस खाते में ...