फरीदाबाद, दिसम्बर 28 -- फरीदाबाद, संवाददाता। ऑटो में सवार एक बुजुर्ग महिला के दोनों हाथों की सोने की चूड़ियां चोरी करने के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार तीन नंबर एनआईटी फरीदाबाद निवासी कमलेश नरूला ने अपनी रिपोर्ट में लिखवाया की 25 दिसंबर को वह वजीरास्थान एनआईटी दो गुरुद्वारे से किसी रस्म पगड़ी से ऑटो में बैठकर अपने घर आ रही थी। ऑटो में एक महिला दो पुरुष जो उनके साथ धक्का-मुक्की कर रहे थे। इस बीच उनका ध्यान भटकने के दौरान दो-तीन नंबर के गोल चक्कर के पास ऑटो में बैठी सवारियों ने उनके दोनों हाथों की चूड़ियां चोरी कर ली गई। उन्हें जानकारी 27 दिसंबर को लगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...