बस्ती, अगस्त 25 -- महादेवा। मुंडेरवा थानाक्षेत्र के हूसेमौर गांव में रविवार शाम लगभग 5.30 बजे चेन स्नेचरों ने एक बुजुर्ग महिला का गले से चेन छीन लिया। हूसेमौर की प्रभावती देवी (70) पत्नी शिवप्रसाद अपने घर से टहलने के लिए निकली थी। जैसे ही वह अपने घर से पांच सौ मीटर आगे पहुंची तो एक बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने महिला रोका। प्रभावती देवी ने उनका परिचय पूछा तो उसमें से एक ने महिला के गले की चेन छीन लिया। बुजुर्ग महिला ने विरोध किया तो युवक ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और गाड़ी पर बैठकर भाग निकला। जमीन पर गिरने के कारण बुजुर्ग महिला चोटिल हो गई। महिला के शोर मचाने पर गांव के अन्य लोग पहुंचे। तब तक चेन स्नेचर मौके से भाग गए। घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पिछले कुछ दिनों में मुंडेरवा एवं लालगंज थाने में इस तरह की लगभग सात घटनाएं ...