नई दिल्ली, जुलाई 18 -- नई दिल्ली, व.सं.। द्वारका इलाके में एक बुजुर्ग महिला की देखरेख के लिए रखे गए नर्स ने उनके फोन से 14.35 लाख रुपये अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर लिए। बैंक से फोन आने पर पीड़िता को मामले की जानकारी हुई। साइबर थाना द्वारका ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता मंजूषा रानी गुप्ता रॉयल रेजीडेंसी, सेक्शन-9 द्वारका में रहती हैं। उनके पति का अप्रैल 2022 में निधन हो गया था। उन्होंने पुलिस को बताया कि अपनी देखभाल के लिए दीपक कुमार सैनी नाम के एक शख्स को बतौर नर्स काम पर रखा था। 21 फरवरी 2025 को उन्होंने चिकित्सा समस्या के चलते दीपक को नौकरी से निकाल दिया। लेकिन वह मार्च से जून तक रोज करीब 15 मिनट तक घर आकर काम करता था। 10 जून को वह अंतिम बार घर आया था। पीड़िता ने बताया कि 19 जून को उ...