विकासनगर, अक्टूबर 28 -- अस्पताल से इलाज कराकर दोपहर करीब 12 बाजे अपने घर लौट रही एक बुजुर्ग महिला को दो युवक ने बातों में उलझाया और मौका देखते ही उनके कान से कुंडल छीनकर भागने लगे। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने कुंडल लेकर भाग रहे एक युवक को पकड़ लिया, जबकि फरार हो गया। लोगों ने पकड़े युवक की जमकर धुनाई कर उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को पृथ्वीपुर निवासी विमला देवी उपजिला चिकित्सालय में इलाज के लिए आई हुई थी। इलाज कराने के बाद दोपहर करीब 12 बजे वह अपने घर वापस जा रही थी। इसी दौरान दो युवक उनसे बातें करने लगे। बुजुर्ग से उनके घर आदि के बारे में पूछने लगे। अस्पताल रोड पर मौका पाते ही एक युवक ने बुजुर्ग के कान से कुंडल छीन लिया और फिर दोनों भागने लगे। बुजुर्ग महिला ने शोर ...