कानपुर, नवम्बर 24 -- कानपुर देहात, संवाददाता। जनपद में बाइक सवार लुटेरों ने फिर से सक्रियता बढा दी है। रविवार को खेत से लौट रही एक बुजुर्ग महिला को रास्ता पूछने का झासा देकर रोकने के बाद बाइक सवार लुटेरे उनके कान के बाले छीनकर फरार हो गए। सूचना के बाद सक्रिय हुई पुलिस की घेराबंदी के बाद भी बदमाशों का सुराग नहीं लग सका। रोशनमऊ गांव की रहने वाली पैसठ साल की लक्ष्मी देवी पत्नी स्व. महाराज सिंह रविवार को खेत में चने का साग लेने गई थीं। वहां से वापस आते समय गांव से करीब 100 मीटर पहले काले रंग की जैकेट पहने हेलमेट लगाए बाइक सवार युवक ने उनको रोककर स्टेशन का रास्ता पूछा।इसी बीच सफेद रंग की शर्ट पहने उसके साथी ने झपट्टा मारकर उनके कान के सोने के बाले छीन लिए। इसके बाद दोनों बाइक सवार तिगाई की ओर भाग निकले। पीड़ित महिला के शोर मचाने पर जब तक लोग कु...