हरिद्वार, जनवरी 12 -- सिडकुल क्षेत्र में हुए हिट एंड रन में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत होने के बाद पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ज्वालापुर निवासी हर्ष कुमार उर्फ इशू ने बताया कि उनकी मां सरिता 19 दिसंबर को सिडकुल स्थित एक कंपनी में काम खत्म करने के बाद घर लौट रही थीं, तभी किसी वाहन ने टक्कर मारी। उनको मेट्रो अस्पताल और फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन 23 दिसंबर को उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से वाहन चालक की पहचान की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...