फतेहपुर, जनवरी 15 -- गाजीपुर। बंवारा गांव में मारपीट में घायल बुजुर्ग महिला की मौत पर पुलिस ने मृतका के बेटे की तहरीर पर चार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया था। गुरुवार को नामजद आरोपी पिता पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं। बवारा गांव निवासी अंकुश ने बताया कि उनके घर का निर्माण कार्य चल रहा था। काम पूरा होने के बाद परिवार के सभी सदस्य घर के अंदर थे। शाम को गांव के शिव प्रसाद अपने दो बेटों और दामाद के साथ उनके घर के बाहर पहुंचे। उस समय अंकुश की मां जानवरों को चारा दे रही थीं। शोर सुनकर जब परिवार के लोग बाहर आए, तो देखा कि चारों आरोपी उनकी मां को पीट रहे थे। जब उन्होंने और उनके भाई आशीष ने अपनी मां को बचाने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने उन दोनों के साथ भी मारपीट की, जिससे वे घायल हो गए। घायल ...