रामगढ़, जुलाई 22 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा के जवाहरनगर मुहल्ले में रहने वाली 85 वर्षीय रूनिया देवी वर्षों से अकेली जीवन गुजार रही हैं। उनका इस दुनिया में कोई अपना नहीं है। वह हाट-बाजार में सब्जी बेचकर किसी तरह दो वक्त की रोटी का इंतज़ाम करती हैं। हाल ही में हुई लगातार मूसलाधार बारिश ने उनकी झोपड़ी को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। झोपड़ी की छत उड़ गई और दीवारें भी कभी भी गिरने की स्थिति में थीं। मजबूरी में रूनिया देवी प्लास्टिक की शीट डालकर रह रही थीं। इस मामले की जानकारी मिलने पर सांसद प्रतिनिधि राकेश सिन्हा ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए वृद्धा की सहायता के लिए पहल की। उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता युगल नायक, सुनील कुमार, जगनारायण सिंह और विनोद सिंह भी मौके पर पहुंचे। प्रतिनिधिमंडल ने रूनिया देवी से मुलाकात कर उनके मकान की मरम्म...