कुशीनगर, नवम्बर 1 -- विशुनपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। जटहां बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम हसना में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला का शव शुक्रवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में गांव से 100 मीटर दूर एक गन्ने के खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। परिवारीजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची डॉग स्कवायड एवं फारेंसिक टीम ने जांच की है l पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l मठिया प्रसिद्ध तिवारी के टोला हसना निवासी श्रवण यादव के दो पुत्र बिकाऊ व योगेंद्र हैं l छह माह पूर्व बिकाऊ की मृत्यु हो गई l उसके दो माह बाद बिकाऊ के पिता श्रवण की भी मौत हो गई l मृतका सुगिया देवी काफी दिन से बिकाऊ के परिवार के साथ रहती थी l एक साल पूर्व वह अपने दो पौत्रों रामा व अजीत के नाम एक-एक बीघा जमीन रजिस्ट्री कर दी l इसके कारण रामा ...