महाराजगंज, दिसम्बर 16 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम कोहड़वल के टोला सिसवाडीह में सोमवार की शाम को एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्राम कोहड़वल के सिसवाडीह टोला पर तपेसरा (75) पुत्री मोहर अपने बहू के साथ रहती थी। अपने पिता की वह अकेली वारिस थी। उसकी शादी चौक थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी, लेकिन वह शुरू से ही अपने पति रामहरन के साथ मायके में रहती थी। उसके पिता के मरने के बाद पिता की संपत्ति की वह वारिस बनी। इसके बाद उसके पति की भी मौत हो गई। तपेसरा का इकलौता पुत्र बाहर रहकर नौकरी करता है। तपेसरा के पिता की संपत्ति का उसके पिता के पट्टीदारों और उसके बीच कोर्ट में मुकदमा चल रहा था। इस बीच उसकी संदिग्ध हालात में मौ...