महाराजगंज, दिसम्बर 18 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम कोहड़वल टोला सिसवाडीह में सोमवार की शाम को बुजुर्ग महिला तपेसरा की हुई मौत के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मृतका की बहू की तहरीर पर तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस को दी गई तहरीर में ग्राम कोहड़वल टोला सिसवाडीह निवासिनी सुनीता पत्नी दयानंद ने बताया है कि सोमवार की शाम को उसकी सास तपेसरा से जमीनी विवाद को लेकर कुछ लोग उसके दरवाजे पर गाली देते हुए चले आए और धक्का देकर मारने पीटने लगे। इससे वह नीचे गिर गई। इस दौरान उन्हें प्राणघातक चोट लग गई। इसे देख कर मोहल्ले के लोग बीच बचाव करने लगे। इसके बाद मारपीट करने वाले लोग भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सास को निचलौल सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एसओ अखिलेश कुमार वर्मा ने बता...