बहराइच, जून 25 -- विशेशवरगंज संवाददाता। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरदही के मजरा साई पुरवा में बुधवार की तड़के करीब 3 बजे एक 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला शरीफा बेगम पत्नी सिद्दीक अली की अचानक मौत हो गई। उनकी मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में हुई बताई जा रही है, जिसके बाद बीट प्रभारी दरोगा संजय गौतम ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका के पुत्र निसार अली ने स्थानीय थाने में अपनी मां की मौत की सूचना दी थी उस आधार पर कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी ज्ञान सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा किया। इंस्पेक्टर ज्ञान सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...